गौशाला में गौबशों की मौत से भड़के ग्रामीण जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
ब्यूरो सौरभ त्यागी
कुठौंद विकास खण्ड की जुगराजपुर गौशाला में 4 गौवंशों की मौत व शव तथा हड्डियों का अंबार मिलने से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया कि कुपोषण के कारण मृत गौबशों को गौशाला के पीछे के रास्ते से कई महीनों से फेंका जा रहा है । और प्रधान द्वारा अधिकारियों को बताया जा रहा है कि गौशाला में गौवंश नही है जबकि आस पास लगभग एक सैकड़ा गौवंश अन्ना घूम रहे हैं और फसलों को चौपट कर रहे हैं। जबकि प्रधान सचिव द्वारा सरकारी पैसा को हजम किया जा रहा है। इससे परेशान हो सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और जांच की मांग की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know