कानपुर नगर: इजरायल की मशीन से बुजुर्गों को जवान बनाने के नाम पर ठगे 35 करोड़, शिकार हुए लोगों ने क्या बताया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बेहद अजीब मामला सामने आया है. यहां बुजुर्गों को जवान बनाने के नाम पर 35 करोड़ की ठगी कर ली गई. ठगों ने इजरायली मशीन से जवान कर देने की बात कही थी. पीड़ितों का कहना है कि 25 करोड़ रुपये की बताई गई मशीन असल में कानपुर के कबाड़ी मार्केट में सिर्फ 3 लाख रुपये में बनवाई गई थी.
यह मशीन करीब 25 करोड़ रुपये की बताई गई और इसके जरिए 60 दिन की थेरेपी दी जाती, जिससे कोई भी बुजुर्ग 20 से 30 साल पहले जैसा दिखने लगता है. इस थेरेपी को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा और कई लोगों ने कपल को लाखों रुपये दे दिए.
अभिषेक ने बताया कि कपल ने कहा था कि इस मशीन के लिए लोग लाइन में लगेंगे और नंबर चार साल तक नहीं आएगा. इस पर लगा कि कहीं यह मौका हाथ से न निकल जाए, इसलिए हमने जल्दी पैसा जमा कर दिया. मैंने खुद छह लाख रुपये दिए और अपने रिश्तेदारों को भी इसके बारे में बताया. उन्होंने भी लाखों रुपये थेरेपी के एडवांस में दे दिए.
कपल ने दावा किया था कि यह थेरेपी शुरुआत में सस्ती है, लेकिन जल्द ही इसकी कीमत लाखों रुपये हो जाएगी. लोगों को यह कहा गया कि अभी थेरेपी की कीमत सिर्फ 90,000 रुपये है, लेकिन जल्द ही यह कीमत 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी. यह सुनकर कई लोगों ने एडवांस बुकिंग कर दी. इसके अलावा लोगों को छोटे डेमो पैकेज भी ऑफर किए गए, जिनमें हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी और हाइड्रोथेरेपी शामिल थे. इसके तहत लोग केवल 6,000 रुपये देकर इस तकनीक का अनुभव ले सकते थे.
रेणु सिंह का कहना है कि उनसे 18 लाख रुपये की ठगी हो गई. रेणु ने कहा कि मुझे यह थेरेपी इतनी आकर्षक लगी कि मैंने अपने परिवार के बुजुर्गों के लिए एडवांस में बुकिंग कर दी. मेरे घर में मम्मी, चाची, ताई और मामा सबके लिए मैंने पैसे जमा कर दिए, लेकिन आज तक न मुझे थेरेपी मिली और न ही किसी और को.
धोखाधड़ी का पता कैसे चला?
जब लोग थेरेपी के लिए पहुंचे तो उन्हें एक स्थानीय स्तर पर बनी मशीन दिखाई गई, जो कथित इजरायली मशीन से बिल्कुल अलग थी. लोगों ने जब कपल से इस मशीन के बारे में पूछा और डॉक्यूमेंट्स मांगे तो उन्हें गोलमोल जवाब दिए गए. जब अभिषेक मिश्रा और अन्य लोगों ने मशीन की कीमत के बारे में पूछा तो उन्हें जवाब दिया गया कि यह 25 करोड़ रुपये की मशीन है, लेकिन असल में वह मशीन बेहद सस्ती और नकली निकली.
ठगी की जानकारी मिलने पर लोग हुए सतर्क
जैसे-जैसे लोगों को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने कपल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तब तक कपल फरार हो गया. इस धोखाधड़ी के शिकार करीब 1200 से अधिक लोग हुए हैं. ठगी की कुल रकम करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रेणु सिंह ने कहा कि पैसे वापस करने को कहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
एक और पीड़ित धर्मेंद्र ने कहा कि मैंने भी एक लाख रुपये लगाए थे और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इस थेरेपी के बारे में बताया था, लेकिन जब मशीन देखी तो हमें लगा कि यह लोकल मशीन है. यह कोई इजरायली तकनीक नहीं है. इसके बाद पैसे वापस मांगने लगे, लेकिन वे गायब हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know