*ऊमरी पेट्रोल पंप के पास कुआं में मिले शव की गुत्थी सुलझी, हत्यारे गिरफ्तार*
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
रामपुरा जालौन । रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी में भदौरिया पेट्रोल पंप के पास कुएं में शव मिलने की घटना का पर्दाफाश कर तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि तीन जुलाई को रामपुरा थाना अंतर्गत ऊमरी में भदौरिया पेट्रोल पंप के पास कुआं में एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त सोनू पुत्र छोटेलाल कुशवाहा निवासी गिधौसा के रूप में हुई थी। इस घटना की तहरीर 3 जुलाई दिन बुधवार को अवधकिशोर पुत्र रामप्रकाश कुशवाहा निवासी गिधौसा ने थानाध्यक्ष रामपुरा को दी थी। तहरीर में बताया गया था कि मेरा चचेरा भाई सोनू पुत्र छोटेलाल कुशवाहा घर से पानी पूड़ी का धन्धा करने के लिए 28 जून दोपहर करीब 2:30 बजे घर से निकला था जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर शव को भदौरिया पेट्रोल पंप के पास वाले कुएं में फेंक दिया। तहरीर के आधार पर थाना रामपुरा में मु०अ०सं० 82/24 धारा 302/201 भादपि पंकीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा एवं असीम चौधरी के कुशल निर्देशन एवं सीओ माधौगढ़ शैलेंद्र वाजपेयी के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया जिसका कुशल नेतृत्व रामपुरा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने किया । थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल व उनकी टीम की कार्यकुशलता ने हत्या की गुत्थी को महज एक हफ्ते के अंदर ही सुलझा कर हत्याभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। इस हत्याकांड में मरने वाले सोनू के मामा का लड़का ओमप्रकाश पुत्र अमर सिंह ने योजना बनाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था , हत्याकांड में हुए खुलासे के अनुसार ओमप्रकाश ने सोनू को किसी काम के बहाने उरई जालौन के बीच सात मील के पास बुलाकर अपने साले दीपक कुशवाहा पुत्र अमर सिंह व पारिवारिक साले कप्तान उर्फ रवि पुत्र मातप्रसाद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटनाक्रम के अनुसार ओमप्रकाश और उसके साथियों ने वैगनार कार नं० UP 92 J 7095 के अंदर सात मील के पास सोनू पुत्र छोटेलाल की 28 जून शुक्रवार को रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी व शव को इसी वैगनआर से ले जाकर ऊमरी रामपुरा के बीच सड़क के किनारे स्थित कुएं में फेंक दिया था। पुलिस की मुस्तैदी और चौकसी से हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का बैग व जूता एवं हत्या मे प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know