*10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिले भर में संचालित सीएससी केंद्रो पर बड़े ही ऊर्जा-उत्साह के साथ मनाया गया।*
उत्तर प्रदेश न्यूज़ - 21 संवाददाता औरैया
Braj mohan Singh
*10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिले भर में संचालित सीएससी केंद्रो पर बड़े ही ऊर्जा-उत्साह के साथ मनाया गया।*
औरैया:- जैसा कि आप जानते है कि इलेक्ट्रानिक्स और सूचना तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था सीएससी ई-गोवेर्नंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कामन सर्विस सेंटर संचालन का कार्य किया जा रहा है।
इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "योगा फॉर वूमेन एंपावरमेंट" थी। जो महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य विकास के लिए रखी गई थी। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को महिलाओं पर केंद्रित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर वूमेन एंपावरमेंट के जरिए नारी शक्ति के सर्वांगीण विकास के महत्व पर फोकस किया गया है। भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत के विस्तार में नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। अतः महिला शक्ति को और अधिक प्रभावशाली बनने हेतु महिलाओं का शारीरिक, मानसिक भावनात्मक और सामाजिक विकास होना अति आवश्यक है जिसके लिए योग की बहुत बड़ी उपयोगिता है। जैसे कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है
इस योग दिवस के अवसर पर सीएससी केंद्र संचालक महिला उद्यमीयों नें अपने केंद्र पर आसपास की गृहणी बालिकाएं एवं मातृशक्ति को आमंत्रित कर योग कार्यक्रम का आयोजन कर योग के महत्व को बताते हुये उन्हें योग के साथ जोड़ा ताकि आने वाले समय में योग का और अधिक प्रचार-प्रसार हो सके और वहृद स्तर पर समाज को बड़ा लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर जनपद में 10 सीएससी महिला वी एल ई ने अपने-अपने केंद्रो पर 30 से 40 महिलाओं एवं बालिकाओं को योग प्रशिक्षण दिया। और साथ ही योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में योग को निरंतर करने की प्रतिज्ञा भी ली । योग दिवस के अवसर पर सी एस सी जिला प्रबन्धक अभिषेक कुमार ने बिधूना में वी एल ई योगेंद्र के सेंटर पर योग प्रशिक्षका नन्दिनी दुबे व अछल्दा में वी एल ई अविनीश के सेंटर योग प्रशिक्षका गीता के द्वारा पहुँच कर लोगो को योग के फायदे के वारे में बताया वही महिला योगा प्रशिक्षको ने लोगो को योग करवाया इस मौके पर सीएससी केंद्र पर समाज के गणमान्य महिलाएं एवं पुरुष आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know