श्रीमद्भभागवत कथा में पहुँची बिधूना विधायिका रेखा वर्मा
श्रीमद्भभागवत कथा में पहुँची बिधूना विधायिका रेखा वर्मा
ढिकियापुर गाँव के लोगों ने माल्यार्पण कर विधायिका का किया भव्य स्वागत
कंचौसी,औरैया्। ढिकियापुर गाँव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं के साथ समाजवादी पार्टी की बिधूना विधायिका रेखा वर्मा और जिला पंचायत सदस्य समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव भी समलित हुए। इस मौके पर विधायिका रेखा वर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का हम सभी लोगों को कुछ समय निकाल कर श्रवण अवश्य करना चाहिए। जिससे जीवन रूपी गाड़ी सही ढंग से चल सके और इसी बहाने से परमपिता परमेश्वर की हम सभी लोगों पर कृपा बनी रहे। .इस मौके पर विधायिका रेखा वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ता और सभी मतदाताओं का आभार जताया। सभी लोगों के सहयोग और मेहनत की सराहना करते हुए विधायिका ने कहा कि आप सभी लोगों ने समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ा कर बता दिया कि समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भारी बहुमत से कन्नौज लोकसभा सीट रिकार्ड मतों से विजई होंगे। यह सब आप सभी लोगों के सहयोग और समर्थन से हो रहा है। पूरे देश और प्रदेश में सपा-कांग्रेस और इंडिया गढ़बंधन को आपार जनसमर्थन मिल रहा है और जल्द ही जन विरोधी सरकार से जनता को निजात मिलने जा रही है। जनविरोधी सरकार को हटाने के लिए सपा का समर्थन करने के लिए जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया। इस मौके पर डॉ नवीन वर्मा, प्रधान अनमोल यादव, भागवत कथा के आयोजक परीक्षत बाबा राजकिशोर रामकली, भूरा राजपूत, भगवानदीन, टुल्ली खान, सुबराती, फिरोज खान, सुदामा प्रसाद यादव, बलवीर यादव कल्लू, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंटू गुप्ता, सूरज नाथ सपेरा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कथा के आयोजक बाबा राजकिशोर ने बताया की कथा का समापन 30 मई और भंडारा 31 मई को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know