*निःशुल्क योग केन्द्र का शुभारंभ हुआ*
ब्यूरो सौरभ त्यागी
दिबियापुर नगर के गुंजन रोड स्थित चौधरी अल्ट्रासाउंड वाली गली में रजनीश कुमार सिंह, योगाचार्य, संयुक्त सचिव जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर उत्तर प्रदेश औरैया के आवास पर आज रॉयल राइट्स योगा एंड बैलेंस सेंटर का नगर के प्रतिष्ठित डाक्टर जे.पी. चौधरी पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजक रजनीश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला महासचिव मनीष मिश्रा विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है जो दिबियापुर में हमारे योग के साथी योगाचार्य रजनीश कुमार सिंह द्वारा निशुल्क योगाभ्यास करने का संकल्प किया गया जिससे नगर तथा क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चे और अन्य सभी वर्ग के लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा की योग प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि एक समग्र अभ्यास है। इसकी मदद से हम मन और आत्मा को शांति की ओर ले जा सकते हैं। योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम आयोजक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि नगर तथा क्षेत्रवासियों के लिए उनके आवास पर आनलाइन एवं आफलाइन योग की कक्षाएं आज से ही प्रारम्भ कर दी गई हैं। योग कार्यशाला में हर वर्ग के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जज योग एंड स्पोर्ट्स रितु चंदेरिया, मनमोहन सिंह सेंगर संयुक्त सचिव जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला महासचिव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ औरैया, राम अवतार, अंकित कुमार संयुक्त सचिव टैक्निकल जिला योगासन, सुनील पाल क्रिकेट कोच जिला औरैया, सुरेंद्र सिंह शिक्षक, मलखान सिंह पुर्व सैनिक , धर्मेंद्र सिंह शिक्षक, श्रीमती संतोष शिक्षिका , रजनी रानी शिक्षिका कंचन चक शिक्षिका के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं , पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know