अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पलटा, बाल-बाल बचा चालक और परिचालक
अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पलटा, बाल-बाल बचा चालक और परिचालक
कंचौसी,औरैया। कंचौसी चौकी क्षेत्र के औरैया से कंचौसी आने वाले रोड पर बिहारीपुर गांव के कुछ दूर पर पेट्रोल पंप के समीप ही लहरापुर मार्ग की तरफ जाने वाला एक ट्रक रविवार की देर रात अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि रविवार की रात करीब 11 बजे झांसी से बिल्हौर की ओर जा आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार ट्रक चालक को नींद में झपकी आने से गिट्टी लेकर बिल्हौर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के पास पलट गया। जबकि वहाँ से पाँच फीट की दूरी पर महेंद्र राय के परिवार के छह लोग सोए थे। ट्रक चालक विनोद कुमार ने बताया कि ट्रक में गिट्टी लदा था,और ट्रक चालक व उपचालक दोनों ही सवार थे। दोनों हादसे में बाल-बाल बच गए। चौकी में पुलिस द्वारा बताया गया कि ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know