*राष्ट्रीय लोक अदालत के जागरूकता पहल पर तहसीलदार को सौंपा पत्रक*
*राष्ट्रीय लोक अदालत के जागरूकता पहल पर तहसीलदार को सौंपा पत्रक*
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21औरैया।
संवाददाता औरैया- ब्रजमोहन सिंह
आगामी 9 मार्च को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराए जाने को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए पीएलबी द्वारा बिधूना के उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को पत्रक सौंपा गया है। औरैया में 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार चल रहा है ताकि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह- समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक समस्याओं का निस्तारण हो सके। लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए बृहस्पतिवार को पीएलबी योगेश चंद्र स्वामी व राघवेंद्र प्रताप सिंह गौर के साथ ही हरगोविंद सिंह, कमलेश कुमार त्रिपाठी, हिमांशु गौतम,बलबीर सिंह यादव आदि ने उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र एवं तहसीलदार रणवीर सिंह को राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित पत्रक सौंप कर प्रचार प्रसार किया। लोक अदालत के इस मौके पर भिन्न-भिन्न एन क्षेत्र ग्रामीण एवं शहरी जनमानस की समस्याओं क को दूर करने के लिए जानकारियां दी गई और विभिन्न पहलुओं पर समाधान की प्राथमिकता को वरीयता दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know