जहां मिली सवारी वहीं रोक दी गाड़ी जिम्मेदार बने अनाड़ी
जहां मिली सवारी वहीं रोक दी गाड़ी जिम्मेदार बने अनाड़ी
अवैध संचालित टैक्सी स्टैंडों पर भी नहीं लग रहा प्रतिबंध
बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे में प्रशासन की उदासीनता के चलते यात्री वाहन संचालक बेखौफ होकर सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। कस्बे में अवैध रूप से सड़कों पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बने टैक्सी स्टैंडों पर भी अंकुश नहीं लग रहा है। ऑटो वालों का आलम यह है कि जहां मिली सवारी वहीं रोक दी गाड़ी। इसके बावजूद संबंधित जिम्मेदार बने अनाड़ी।
इन दिनों बिधूना नगर में जगह-जगह सड़कों पर भीड़भाड़ वाली जगहों में अवैध रूप से ऑटो टैक्सी स्टैंड संचालित होते नजर आ रहे हैं हालांकि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व नगर में टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान चयनित कर निर्धारित स्टैंडों से ऑटो का संचालन किए जाने की हिदायत दी गई थी, किंतु इसके बावजूद नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए ऑटो टैक्सी संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से अवैध रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्टैंड बनाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे सड़कों व चौराहों पर घंट लोगों को जाम के झाम में फंसकर परेशान होना पड़ रहा है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि ऑटो टैक्सी संचालकों की मनमानी का आलम यह है कि उन्हें बीच सड़क पर जहां मिली सवारी बस समझो वही रोक दी गाड़ी। वाहन संचालकों द्वारा सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के बावजूद इस पर अंकुश लगाने वाले अधिकारी इस ओर से अंजान बने हुए हैं जिससे सड़कों पर लग रहे जाम की समस्या से परेशान लोगों में संबंधित अधिकारियों लापरवाही के विरुद्ध भारी नाराजगी भड़क रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know