दुकानदार ने मारपीट कर रुपए व मोबाइल निकालने का मढ़ा आरोप
दुकानदार ने मारपीट कर रुपए व मोबाइल निकालने का मढ़ा आरोप
बिधूना,औरैया। एक परचूनी दुकानदार ने कुछ लोगों पर बीती रात गाली-गलौज कर लात घूसों से मारपीट करने के साथ रुपए व मोबाइल निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बंसी निवासी परचूनी दुकानदार प्रेम सिंह पाल पुत्र राम प्रकाश ने सोमवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बीती रात वह अपनी परचूनी की दुकान बंद कर एक शादी में शामिल होने गया था, तभी शराब के नशे में वहां पहुंचे लाला चक्रवर्ती निवासी बंसी व कल्लू निवासी नेवलगंज ने उसे गाली-गलौज की। गालियां देने से मना करने पर उपरोक्त लोगों ने लात-घूसों से उसकी पिटाई करने के साथ उसके 1000 रुपए व मोबाइल निकाल लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know