औरैया मे नहर मे उतराता मिला लापता युवक का शव, दो दिन से चल रही थी तलाश
औरैया-सदर कोतवाली क्षेत्र की गंग नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक रविवार तड़के शौचक्रिया के लिए निकला था, जिसके बाद से लापता हो गया था।,औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह गंग नहर में एक युवक का शव उतराता मिला। राहगीरों की भीड़ जुटने पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। बताया कि युवक दो दिन से लापता चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।भरसेन ग्राम पंचायत के प्रधान अनिल पाल ने बताया कि नहर में मिला शव उसके भतीजे मनोज कुमार (38) पुत्र कुलदीप का है। वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 18 फरवरी को उसकी चचेरी बहन सिंपी और दो मार्च को चचेरे भाई राजेश की शादी थी। इनमें शामिल होने वह पिछले दिनों गांव आया हुआ था।
रविवार तड़के मनोज शौंचक्रिया के लिए साइकिल से गंग नहर किनारे गया था, जहां से वह लापता हो गया। काफी देर तक न घर न लौटने पर सभी ने खोजबीन शुरू की। साइकिल नहर किनारे खड़ी मिली, लेकिन मनोज का पता नहीं लग सका। मंगलवार तड़के गांव से एक किमी दूर भड़ारीपुर समीप नहर में उसका शव उतराता मिला।
आशंका है कि नहर किनारे आया होगा दौरा
मनोज को बचपन से ही दौरे आते थे। वहीं, सूचना पर पहुंचे सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस ने मनोज के पिता कुलदीप से पूछताछ की। आशंका जताई गई कि मनोज के नहर किनारे खड़े होने के दौरान दौरा आया होगा, जिससे वह नहर में गिरकर डूब गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण
बहाव के साथ वह भड़ारीपुर तक उसका शव जा पहुंचा। ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि मनोज अपने पीछे दो मासूम बेटियों व पत्नी को छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know