औरैया टप्पेबाजों ने महिला के साथ टप्पेबाज़ी की घटना को दिया अंजाम
औरैया टप्पेबाजों ने महिला के साथ टप्पेबाज़ी की घटना को दिया अंजाम
बिधूना। कानपुर से लौटकर वापस अपने गांव जा रही महिला के साथ कार सवार दो युवकों ने की टप्पेबाजी। टप्पेबाजों ने महिला को गांव छोड़ने की बात कह बिधूना के किशनी बस स्टैंड से कार में बैठाया। जिसके बाद बहाना बना कर रठगांव में महिला को कार से नीचे उतार उसका बैग लेकर फरार हो गये। महिला के अनुसार बैग में सोने की एक जंजीर, दो अंगूठी, दो मोबाइल व करीब 20 हजार रुपए के अलावा कपड़े भी रखे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली निवासी प्रेमवती पत्नी ब्रह्म पाल सिंह किसी काम से कानपुर गयीं थी। जहां से वह रविवार को दिन में करीब 2:30 बजे बिधूना पहुंची थीं। बिधूना पहुंचने के बाद वह अपने गांव जाने के लिए किशनी रोड़ बस अड्डा पहुंची थी कि तभी कार सवार दो युवक आये जिन्होंने महिला से बातचीत की और कार से गांव भटौली छोड़ने की बात कहते हुए उन्हें कार में बैठा लिया। महिला के साथ एक बैग भी था जिसे युवकों ने कार में रखा लिया।
पीड़ित महिला प्रेमकांती ने बताया कि बिधूना से करीब दो किलोमीटर आगे रठगांव पहुंचने पर युवकों ने उसे यह कहते हुए कार से उतार दिया कि स्कूल में कुछ सामान देना है। अभी लौटकर आ रहे हैं तब उसे उसके गांव छोड़ देंगे। बताया कि बैग कार में ही रखा रहा। महिला ने बताया कि उसके बाद युवक कार सहित गायब हो गये और वह वापस ही नहीं आये।
जिसके बाद महिला ने राहगीरों व आसपास मौजूद रठगांव के लोग इस बारे में बताया और मोबाइल फोन मांग कर परिजनों को जानकारी दी। जिन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला ने बताया कि बैग में उसकी सोने की जंजीर, दो अंगूठी, दो मोबाइल, करीब 20 हजार रुपए के अलावा कपड़े आदि रखे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस महिला को कोतवाली ले गयी।
महिला के बड़े पुत्र विपिन ने बताया कि उनकी माता कानपुर से लौट रहीं थीं। बिधूना बस अड्डा से दो युवकों ने उन्हें गांव छोड़ने की बात कह कार में बैठा लिया था। जिसके बाद रठगांव के उन्हें उतार कर बैग लेकर भाग गये। बताया बैग में सोने की जंजीर, दो अंगूठी, दो मोबाइल, 20 हजार रुपए व कपड़े रखे थे। महिला के दामाद सनोज ने बताया कि वह रठगांव से निकल रहे थे भीड़ देखी तो रूक गया। जहां पर देखा तो उनकी सास खड़ी थीं, जिनके साथ टप्पेबाजी की घटना हो गयी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know