घसारा रेलवे स्टेशन के बाउंड्री वॉल निर्माण में लगे हाइड्रा की बैटरी पांच फर्मा चोरी
घसारा रेलवे स्टेशन के बाउंड्री वॉल निर्माण में लगे हाइड्रा की बैटरी पांच फर्मा चोरी
अछल्दा,औरैया। घसारा रेलवे स्टेशन पर अप व डॉउन रेल लाइन की दोनों ओर बाउंड्री वॉल के चल रहे निर्माण में लगे हाइड्रा की बैटरी व लोहे के पांच फर्मा बीती रात चोरी हो गये हैं। घटना की जानकारी पर आरपीएफ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के घसारा रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन लाइन के दोनों और चल रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण में लगे हाइड्रा की बैटरी व पांच लोहे के फर्मा बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए हैं। घटना की शिकायत हिमांशु पुत्र बालकराम निवासी दिबियापुर ने आरपीएफ थाना फफूंद के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को फोन पर भी जिस पर उप निरीक्षक द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know