*एम पी डी पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से बच्चों ने मनाया होली का त्यौहार*
*एम पी डी पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से बच्चों ने मनाया होली का त्यौहार*
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
संवाददाता औरैया बृज मोहन सिंह
ब्योरो रिपोर्ट- मऊ
मऊ जिले से सटे हुए प्रसिद्ध धाम वनदेवी के पास स्थित पहाड़पुर गांव में एम पी डी पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज के नन्हे मुन्ने छात्र एवं छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम से होली का त्यौहर मनाया इस मौके पर बच्चों ने एक दूसरे को अबीर एवं लाल गुलाल रंग से रंग दिया एवं विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर होली के त्योहार को बड़े ही सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया। इस विद्यालय में पहाड़पुर के अलावा आसपास सटे हुए गांव गजेन्द्रपुर, कहिनौर, कुसमौर, कैथोली, पखईपुर नसीरपुर, उस्मानपुर आदि गांव के बच्चे हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक की कक्षाओं में अध्ययन करने के लिए आते है । इस विद्यालय फैमिली में लोकल क्षेत्र के अलावा बाहरी जिलों कानपुर, औरैया, इटावा से आए हुए अध्यापक गढ़ विद्यालय में रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ -साथ अच्छे संस्कार देने का काम रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय परिवार के डायरेक्टर बृज मोहन सिंह एवं प्रबंधक मोहन यादव जी ने सभी अभिभावक बंधुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाईयां दी। होली के पर्व की छुट्टियों के एक दिन पहले ही बच्चों ने एक दूसरे से गले मिलकर लाल गुलाल, अबीर से एक दूसरे को सराबोर कर दिया, एवं होली के दिन एक दूसरे को सौहार्द पूर्ण इस त्योहार को मानने का संदेश देते हुए भाईचारा बनाए रखने का वादा किया। होली मिलन समारोह में विद्यालय के समस्त अध्यापक गढ़ों मे प्रधानाचार्य विवेक सर, प्रमोद कुमार पाल, अंकित कुमार कुशवाहा, मिस रुचि सिंह, मिसेज शालिनी पाल, मिस पूजागोंड एवम मिसेज रीना सिंह उपस्थिति रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know