डॉ डीडी खान
आज दिनांक 19/3/2024 को एनटीपीसी दिबियापुर के आदर्श बूथ भाग संख्या 97 पर मतदाता जागरूकता अभियान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता एनटीपीसी स्थित केवीएस की प्रिंसिपल श्री मती गीता पांडेय जी ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मती रानी पोरवाल जी पूर्व चेयरमैन अजीतमल ने अपनी भूमिका निभाई। ज्वाइंट्स सहेली ग्रुप दिबियापुर की को ऑर्डिनेटर श्री मती पूनम पुवार जी ने भी अपनी सभी सहेलियों सहित विशिष्ट सहभागिता की । विधान सभा की ब्रांड एंबेसडर दौलती देवी भी उपस्थित रही ।बीएलओ श्री हरिओम बाजपेई जी ने सभी का आभार प्रकट किया ।अभियान को सफल बनाने के लिए एनटीपीसी स्थित हॉस्पिटल के सीएमओ श्री नायक सर ने अपनी तरफ से पूरी जिम्मेदारी ली और कहा की हम इस बार 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराएंगे।हम मतदान हेतु घर घर अलख जगाएंगे। मंच का संचालन अनुपमा शर्मा जिला आयुक्त बुलबुल भारत स्काउट और गाइड यू पी जनपद औरैया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know