बिधूना कस्बे में दिनदहाड़े दुकान के ताले तोड़े फैली सनसनी
बिधूना कस्बे में दिनदहाड़े दुकान के ताले तोड़े फैली सनसनी
विरोध पर गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी का आरोप
बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के दिनदहाड़े दो नामजदों समेत उनके कई अज्ञात साथियों द्वारा ताले तोड़ने और विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी देने का पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी कुलदीप गुप्ता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह बिधूना कस्बे के मोहल्ला किशोरगंज निवासी ओम कांत शुक्ला की फीडर रोड पर स्थित दुकान किराए पर लिए हैं। महाशिवरात्रि के त्यौहार के कारण शुक्रवार को उक्त दुकान बंद थी तभी अपरान्ह अवधेश कुमार उर्फ देवा तिवारी उसका भाई योगेश तिवारी पुत्रगण जगदीश शरण तिवारी निवासीगण मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा बिधूना अपने लगभग 8-10 अज्ञात साथियों के साथ आए और उसकी दुकान के ताले तोड़ दिए जानकारी होने पर जब वह कई लोगों के साथ वहां पहुंचा तो उपरोक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बाद में वह लोग फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने यह भी बताया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन अज्ञात लोगों को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। कस्बे में दिनदहाड़े दुकान के ताले तोड़ने की हुई घटना से नगर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know