उरई में बाइकिंग पल्सर मेनिया 2.0 का हुआ आयोजन,
स्टंट राइडिंग टीम ने सिग्नेचर स्टंट शो का किया प्रदर्शन
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
उरई/जालौन। बजाज पल्सर मोनिया 2.0 फेस्टिवल का आयोजन एवं बुधवार को उरई के मधुवन विला गेस्ट हॉउस में किया गया। एवं पल्सर नी 50 डबल डिस्क का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी नें फीता काटकर किया। और श्याम मोटर्स उरई की तरफ से उरई में एक बाइक रैली ढ़ोल नागाड़े के साथ श्याम मोटर्स ऑफिस से वैजनाथ विला से होते हुए मधुवन विला तक बाइक रैली निकाली गई। श्याम मोटर्स के एमडी अवधेश कुमार गुप्ता नें बताया कि हमारी कंपनी की तरफ से बाइक फेस्टिवल का एक मेला लगाया गया है। इसमें हिल्स राइडर एवं होस्ट राइडर की तरफ से बाइक को चलाकर दिखाया गया। जिसमें आये हुए लगभग 1500 सौ दर्शकों नें तालिया बजाकर राइडर का हौसला बढ़ाया। लगभग 25 गाड़िया का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस अवसर पर एमडी अवधेश कुमार गुप्ता, दीपक कुमार बजाज एएसएम, निगम वांशुल बजाज आरएम, मोहित कुमार एएसएम, करन कुमार शोरूम मैनेजर, हेमंत कुमार एरिया मैनेजर इत्यादि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know