बिधूना में समाधान दिवस में आई 11 शिकायतें 5 का हुआ निस्तारण
बिधूना में समाधान दिवस में आई 11 शिकायतें 5 का हुआ निस्तारण
बिधूना,औरैया। बिधूना थाना में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में 11 फरियादियों द्वारा शिकायती पत्र दिए गये, जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं अन्य शेष शिकायतों का तीन दिन के अंदर निष्पक्ष गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का संबंधित फरियादियों को भरोसा दिया गया।
बिधूना कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में 11 शिकायती पत्र आए जिसमें पांच शिकायती पत्रों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया। इस समाधान दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए कोतवाल श्रीकेश भारती ने कहा कि संबंधित पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से भूमि विवाद संबंधी लंबित शिकायतों का निष्पक्ष ढंग से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए क्योंकि छोटे मोटे वाद विवाद बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। इस मौके पर निरीक्षक अपराध बृजेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक मेवालाल उप निरीक्षक विनोद कुमार हेड मुहर्रिर जेडी सिंह कानूनगो जगदेव सिंह यादव लेखपाल प्रमोद पाल रविकांत दीक्षित आदि अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know