दिन दहाड़े औरैया के जमालशाह तिलक नगर में 10 साल की छात्रा का अपहरण का प्रयास
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद, सीओ व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का लिया जायजा
औरैया। स्थानीय मोहल्ला तिलक नगर जमालशाह देवकली चौराहा के समीप शनिवार की दोपहर दिन दहाड़े एक वाइक सवार व्यक्तियों ने स्कूल से वापस आ रही छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। छात्रा के चिल्लाने पर वह लोग बाइक समेत भाग जाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात की है। पूरी घटना सीसीटीवी दर्ज हो गई। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया गया है।
शहर के मोहल्ला तिलक नगर जमालशाह निवासी खुशबू 10 वर्ष पुत्री सलीम जोकि कक्षा तीन की छात्रा वह शनिवार की दोपहर करीब साढें 12 बजे एक स्कूल से पेपर देकर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर की समीप गली में पहुंची, उसी समय बाइक सवार आ गया जिसने छात्रा को गुमराह करते हुए कहा कि उसके पिता ने बुलाया है, बाइक पर बैठ जाओ। जब छात्रा ने इनकार किया तो वह जबरन बाइक पर बैठने का प्रयास करने लगा, तभी छात्रा चिल्लाते हुए भाग खड़ी हुई। यह नजारा देखकर बाइक सवार बाइक समेत मौके से भाग गया। बालिका ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर कोतवाली पुलिस के साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। अपहरण का प्रयास करने वाले कानपुर देहात के ग्राम पिंडार्थू के बताया जा रहा हैं। पुलिस ने उपरोक्त मामले में आरोपित को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस संबंध में सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक सवार ने एक 10 वर्षीय छात्रा के अपहरण का प्रयास किया सफल नहीं होने पर वह भाग गया। बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know