10 सूत्रीय मांगों को लेकर सभासदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
10 सूत्रीय मांगों को लेकर सभासदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
20 तक मांगे पूरी न होने पर 21 मार्च से अनशन की दी चेतावनी
बिधूना,औरैया। बिधूना नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए 10 सूत्रीय मांगों से संबंधित सभासदों ने उप जिलाधिकारी के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर 20 मार्च तक समस्याओं का निराकरण करने की मांग करते हुए समस्याएं ना सुलझने पर इसके खिलाफ 21 मार्च से अनशन शुरू करने की भी चेतावनी दी है।
नगर पंचायत बिधूना के सभासद आरती, पूजा, अशोक चौहान, मोरध्वज, सुशीला देवी, अभिषेक सिंह सेंगर, कल्पना देवी, विनीता देवी व मुनीश कुमार पोरवाल आदि सभासदों ने उपजिलाधिकारी बिधूना के लिए तहसीलदार रणवीर सिंह को 10 सूत्रीय मांगों से संबंधित सौंपे ज्ञापन में नगर के सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने, जलापूर्ति पाइप लाइन के लीकेज ठीक कराने, नगर पंचायत में लगी स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने के साथ संबंधित सभासद से प्रमाण पत्र लिए जाने, टूटी नालियों सड़कों के क्रॉसों की मरम्मत कराए जाने, गर्मी के मद्देनजर वाटर कूलर वाटर फ्रिज ठीक कराए जाने, आउटसोर्सिंग कर्मचारी जिस पद पर कार्यरत हो उसी का काम लिए जाने, बोर्ड की बैठक प्रतिमाह कराए जाने, इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक कराए जाने, नगर पंचायत के सभी वार्डों में निष्पक्ष विकास कार्य कराए जाने, नगर पंचायत से अखबार में विज्ञापन बोर्ड की सहमति से दिए जाने संबंधी मांगे शामिल की गई हैं। सभासदों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में 20 मार्च 2024 तक उपरोक्त सभी मांगे पूरी न किए जाने पर 21 मार्च से इसके खिलाफ भूख हड़ताल शुरू करने की भी चेतावनी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know