*ग्राम पंचायत सलैया खुर्द मे प्रधान अतेंद्र ठाकुर ने गरीव परिवार की बेटियों की शादी मे सहयोग किया*
ब्यूरो उत्तर प्रदेश न्यूज़21
जालौन कोंच तहसील ब्लॉक नदीगॉव के ग्राम पंचायत सलैया खुर्द मे ग्राम प्रधान अतेंद्र सिंह ठाकुर का सराहनीय कार्य देखने को मिला है आपको बता दे की कल सलैया खुर्द मे दो लड़कियों की शादी समारोह मे पहुँचकर ग्राम प्रधान अतेंद्र ठाकुर ने लड़के पक्ष का 10000 हजार से तिलक किया । ग्रामीणों ने बताया किसी भी गरीब बेटी की शादी होती है तो प्रधान अतेंद्र ठाकुर लड़के पक्ष का टीका करते है ये सराहनीय कार्य प्रधान के द्वारा कई सालों से किया जा रहा है जब प्रधान से मीडिया ने पूछा तो प्रधान ने कहा की हम जनता की सेवा करने के लिए ही चुनाव में जीते थे और जनता ने मुझे मेरे विश्वास पर ही चुनाव जिताया है तो हर हाल मे सभी की मदत करुगा और किसी की भी गरीब बच्ची की शादी हो मे उसका पूरा सहयोग करुगा ग्राम प्रधान अतेंद्र ठाकुर की इस साराहनीय कार्य की क्षेत्र मे खूब प्रशंसा हो रही इस मौके पर मस्तराम दादा फूलसिंह सतीश अशोक बिसाल राम अवतार चंद्रपाल सिंह ठेकेदार आदि गॉव के लोग मौजूद रहे
📷🖋️📷🖋️📷🖋️📷🖋️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know