माधौगढ़ कोतवाली के ख़ुदातपुरा गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिन्दू संगठनों का विरोध
ईसाई मिशनरियों की क्षेत्र में बढ़ी गतिविधियां,हिन्दू संगठनों में उबाल
काफी समय से क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां तेज़
एलआईयू सहित तमाम जांच एजेंसियों को भनक तक नहीं
ब्यूरो रिपोर्ट UPN TV
माधौगढ़- काफी समय से माधौगढ़ क्षेत्र के आसपास ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां तेज हुई है। हिंदू संगठनों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि ईसाई मिशनरियों के प्रलोभन देने से कई परिवार धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन चुके हैं। ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों की सूचना एलआइयू सहित किसी भी जांच एजेंसी या पुलिस को नहीं हो सकी,यह ताज्जुब का विषय है। कोतवाली के खुदातपुरा गांव में जब ईसाई मिशनरियों के पहुंचने की बात सामने आई तो हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी और थाने पर जमावड़ा लगा दिया। तब दो लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे सीओ और कोतवाल पूछताछ कर रहे हैं।
दोपहर में माधौगढ़ कोतवाली के ख़ुदातपुरा गांव में हरनारायण पुत्र धनीराम के यहां ईसाई मिशनरी के दो लोग आए हुए थे। जिनकी भनक हिन्दू संगठनों को लगी तो उन्होंने गांव में ईसाई मिशनरियों को घेर लिया,बड़ी संख्या में भीड़ के पहुंचने के बाद माधौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल आर के सिंह दोनों लोगों को लेकर थाना में पहुंचे,जहाँ सीओ उनसे पूछताछ कर रहे हैं। उनकी गाड़ी से बाइबिल का बैग,साहित्य,डायरी आदि सामान भी मिला है। वहीं विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता आचार्य तेजस,दीपक सिंह बेटू,गोविंद सिंह,सुनील तोमर,सोनू सेंगर,आशु,अभिषेक सिंह राहुल,सुशील महाराज,गिरीश,सनी बबलू सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के गढ़ा, अलाईपुरा गांव में धर्म परिवर्तन हो रहा है। 25 दिसंबर को सिरसा दो गढ़ी गांव में बड़ी मीटिंग की गई थी। लेकिन प्रशासन को बताने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। जांच एजेंसियां भी बेख़बर रही,जिनके कारण ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती गई। फिलहाल ख़ुदातपुरा गांव के मामले पर मोहन सिंह और अभिषेक सिंह ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है,वहीं पूरे मामले पर सीओ का कहना है कि घटना की जांच चल रही है,कॉल डिटेल निकलवा कर संदिग्ध होने का पता लगाया जाएगा,जांच के बाद ही आरोपियों के नाम भी बताएं जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know