औरैया जिला अस्पताल में प्लांट , बाहर से खरीद रहे ऑक्सीजन
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया।
शहर स्थित 50 शैया जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट दो साल से तैयार है। फिर भी इमरजेंसी वार्ड में बाहर से खरीदी गई ऑक्सीजन मरीजों को सांसें दे रहीं है।
कोविड काल के दौरान सांस लेने में दिक्कत से जूझने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ा था। अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति मांग के अनुसार नहीं हो पा रही थी। जिससे कई मरीजों को परेशान होना पड़ा। जिसके बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तो लगा दिया गया। वार्डों तक ऑक्सीजन पहुंचा दी लेकिन इमरजेंसी तक सप्लाई लाइन डालना भूल गए। दो साल बाद भी यहां बाहर से खरीद कर लाए गए छोटे सिलिंडरों से गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।
दो माह में 18 सिलिंडर रिफिल कराए
50 शैया जिला अस्पताल के स्टोर इंचार्ज फार्मासिस्ट सत्यपाल कटियार ने बताया कि ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की संख्या जब बढ़ जाती है तो सिलिंडर की रिफिलिंग भी ज्यादा होती है। एक सिलिंडर की रिफिलिंग पर 220 रुपये खर्च होता है। दिबियापुर से इसकी पूर्ति की जा रही है। पहले कानपुर से होती थी। दो माह में इस बार 18 सिलिंडरों की खपत हुई है। मरीजों की संख्या के अनुसार घटती-बढ़ती भी रहती है।
--------------------
कोविड काल के दौरान आक्सीजन प्लांट व पाइप लाइन बिछाते हुए ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को बेहतर किया गया था। इमरजेंसी में भी पाइप लाइन बिछाकर सिलिंडर की खपत खत्म की जाएगी। रोगी कल्याण समिति से काम कराए जाएंगे -मंजू सचान, सीएमएस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know