*न्यू विजन इंटरनेशनल स्कूल मदनेपुर में15 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संगीतमयी श्री रामचरितमानस का हुआ आयोजन*
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
कुठौंद जालौन परमपिता परमात्मा की विशेष अनुकंपा एवं मंगलमय प्रेरणा से न्यू विजन इंटरनेशनल स्कूल मदनेपुर में 15वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित संगीतमय श्री रामचरितमानस कार्यक्रम दिनांक 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार मानस पाठ प्रारंभ किया गया दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को मानस पाठ समापन के बाद भंडारा के प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय प्रबंधन गुरुजी स्वर्गीय पंडित श्री राम शंकर मिश्रा ( वैधजी) संस्थानकर्ता श्रीमती सरोज तिवारी स्वर्गीय श्री राम कुमार तिवारी ,संरक्षक श्री सुनील तिवारी ,प्रबंधक श्री अरुण तिवारी, प्रधानाचार्य श्री कपिल सक्सैना, क्लर्क हरिओम अवस्थी, काउंसलर प्रिंसी दुबे पूर्व सदस्य आशीष द्विवेदी (पिंटू माधौगढ़ )शुभेच्क्षु श्री मुरली मनोहर त्रिपाठी श्री ब्रह्मेश तिवारी श्री मनोज तिवारी श्री राधा कृष्ण सक्सेना एवं शिक्षक गण प्रेम प्रकाश त्रिपाठी दीनबंधु पांडे आशुतोष मिश्रा सत्यम शुक्ला अभिषेक तिवारी राजू प्रदीप दीक्षा मेम, हर्षिता मेम,नेहा मेम, मोहिनी मेम, काजल मेम, पूजा मेम, वैष्णवी मेम, शिवानी मेम सपना मेम, गार्ड -राजकुमार ,रमाकांत , बुआ जी सुनीता रावत के विशेष सहयोग से शिक्षण संस्थान में शिक्षा के तौर पर काफी लग्नशीलता एवं अनुशासन के तौर पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा दीक्षा प्रदान की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know