कब सुधरेगा कुठौंद गोहन मार्ग आए दिन हो रहे हादसे
सरकार का गढढा मुक्त आदेश हवा हवाई
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
कस्वा कुठौन्द मे माधौगढ रोड पर निकलना कठिन ही नही बल्कि मोत को दावत देना है
सरकारी तंत्र को समाचार के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया पर अभी तक क्षेत्रीय विधायकबस सत्ताधारी नेताअधिकारीकिसी ने भीठोस कार्रवाई नहीं कीआए दिनसर्दी के मौसम मेंट्रैक्टरमोटरसाइकिलतथा अन्य वाहन पलटते रहते हें लोग घायल होकर अपना इलाज कराते है तथा जिम्मेदारो को कोसते हुए चले जाते है
वैसे तो यह सडक पी डवलू डी के अन्तर्गत आती है ठेकेदार कभी कभार मिटटी गिटटी डालकर चला जाता है पर मुख्य रूप से सडक खराब होने के दो कारण है
ग्राम सभा होने के कारण बजट इतना है नही कि आस पास बडा नाला बनावाया जाये
दूसरा कारण सडक के पास चार पाँच लोग अपना समर का पानी सडक पर चलाते रहते है जिससे सड़क पर भराव बना रहता है अभी तक प्रशाशन ने उक्त लोगो के खिलाप को ई कार्यवाही नही की जिससे लोग सुरक्षित सडक पर निकल सके सभी क्षेत्रवासीगंदगी में निकालने और बाहन पटलने से परेशान है तीन साल से निरंतर सडक का यही हाल बना हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know