जमुना पैलेस में शिक्षा दिवस एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के रूप में मनाया गया सावित्रीबाई फुले का जन्म उत्सव ।
एससी एस टी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने कराई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।
ब्यूरो चीफ सौरभ त्यागी UPN TV जालौन
उरई, जालौन। माता सावित्री बाई फुले का जन्मदिन एस०सी०/एस०टी० ०बे० टी० एसो० द्वारा शिक्षा दिवस के रूप में बुधवार को जमुना पैलेस उरई में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार तथा अध्यक्षता भूपेन्द सिंह दोहरे जिलाध्यक्ष द्वारा की गई । कार्यक्रम का मंगलाआरंभ दिनेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट द्वारा माता सावित्री बाई फुले क चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उन्होंने कहा माता सावित्री बाई ने महिला शिक्षा के लिए जो संघर्ष किया वह अनुकरणीय है। और उनके जीवन से हमें सीखना चाहिए। एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश विद्रोही ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया एवं महिला शिक्षा पर जोर दिया और प्रमोशन में आरक्षण लागू करने की बात की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम कोंच अतुल कुमार ने कहा कि आज हमारे विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों को गरीब बच्चे जो कि हमारे विद्यालय में पढ़ते है। उन्हें हम ईमानदारी से शिक्षित करें जो वास्तव में माता सावित्री बाई फुले का सम्मान होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा हमें समाज को आगे ले जाना है ज्ञानप्रकाश अवस्थी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा पर जोर देना होगा,मुक्तेश कुमार सुनील कुमार राजपूत, आनन्द भूषण, रंगनाथ चौधरी, नेत्रपाल सिंह ने कहा कि महिलाओं को बराबर का अधिकार देना होगा तभी बदलाव होगा। संगठन की ओर से राष्ट्रमाता सावित्री बाईफुले सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित करायी गयी।
जिसमें आराधना सिंह उ०प्रा०वि० सिहारी पडेया ने प्रथम व रेशमा उ०प्रा०वि० सुनाया कोच ने द्वितीय, अंशिका उ०प्रा०वि०चुरखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उमाशंकर भास्कर, डा० नरेश गौतम, अरविंद दोहरे, अमृतलाल, शाक्यवार, कमलेश वर्मा, भगवतीशरण रजक, दीपक गौतम, रामकुमार गौतम कमल दोहरे, रामौतार गौतम , गजराज सिंह, गजेन्द्र गौतम , वीरेन्द्र बौद्ध,हेममाला, अरविन्द खाबरी छत्रपाल सिंह, श्याम बिहारी, रीना चौधरी शिवप्रसाद वर्मा, अखिलेश श्रीवास, देवेन्द्र सिरौलिया सहित कई लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह दोहरे ने कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता तथा सभी शिक्षक साथियों एवं कार्यक्रम में आये हुए सम्मानित बुद्धिजीवियों विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राम अवतार सिंह गौतम प्रांतीय सदस्य ने किया।
जिसमें आराधना सिंह उ०प्रा०वि० सिहारी पडेया ने प्रथम व रेशमा उ०प्रा०वि० सुनाया कोच ने द्वितीय, अंशिका उ०प्रा०वि०चुरखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उमाशंकर भास्कर, डा० नरेश गौतम, अरविंद दोहरे, अमृतलाल, शाक्यवार, कमलेश वर्मा, भगवतीशरण रजक, दीपक गौतम, रामकुमार गौतम कमल दोहरे, रामौतार गौतम , गजराज सिंह, गजेन्द्र गौतम , वीरेन्द्र बौद्ध,हेममाला, अरविन्द खाबरी छत्रपाल सिंह, श्याम बिहारी, रीना चौधरी शिवप्रसाद वर्मा, अखिलेश श्रीवास, देवेन्द्र सिरौलिया सहित कई लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह दोहरे ने कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता तथा सभी शिक्षक साथियों एवं कार्यक्रम में आये हुए सम्मानित बुद्धिजीवियों विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राम अवतार सिंह गौतम प्रांतीय सदस्य ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know