जगह-जगह गूंजे राम के जयकारे निकाली गई राम यात्रा
त्रिपुरी आश्रम में 1001 दीपकों के साथ की गई आरती श्री राम के नारों से गूंज उठा आकाश
दीपेंद्र कुमार तहसील संवाददाता
कुठौंद जालौन
अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद जालौन में जगह-जगह निकाली गई कलश यात्रा किए गए रामचरितमानस के पाठ श्री राम के नाम से जगह-जगह गूंज होता दिखाई दिया। हर चौराहे पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया लोगों में अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सालों से उत्सुकता थी आज वह घड़ी आ गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था जनपद के सभी सरकारी आवास एवं कस्बा शहर रोशनी की जगमगाहट में रोशन दिखाई दिए छोटे-छोटे गांव में कलश यात्रा का आयोजन किया गया वहीं श्री राम की झांकी तथा ढोल नगाड़ा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं जिले में मदिरा की दुकानों को बंद रखा गया तथा बाजारों में भी ज्यादातर दुकानें बंद दिखाई दी क्योंकि सभी व्यापारी छोटे बड़े दुकानदार कहीं ना कहीं मंदिरों पर प्रसाद बांटने या पाठ करने में व्यस्त रहे । कस्वा कुठौंद में श्री राम की झांकी बस स्टैंड से होते हुए बाजार गई और वहां से माधवगढ़ स्टैंड होते हुए निकाली गई वही त्रिपुरी आश्रम नोरेजपुर पीपरी में 1001 दीपकों की आरती की गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कुदरा करौंदी में श्रीराम कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान संजय सिंह तोमर, प्रदीप महाराज अध्यक्ष, मणिकांत शर्मा , जीतू मुखिया, उमाशंकर, छोटे शर्मा, रविंद्र शर्मा , सहित सैकड़ो पुरुष महिलाएं इस यात्रा में शामिल हुए सभी ने जय श्री राम के नारे लगाए और कलश यात्रा को पूरे गांव में निकाला गया
।
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know