धूमधाम से निकल गई श्रीमद् भागवत कथा की विशाल कलश यात्रा
ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ की विशाल कलश यात्रा।
कुठौंद जालौन
श्री महावीर त्रिपुरी आश्रम मालपुर पीपरी नोरेजपुर पर 75 वाँ वार्षिक समारोह एवं विष्णु महायज्ञ श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी विशाल कलश यात्रा 14 जनवरी रविवार को बड़े धूमधाम से निकल गई इस गणेश पूजन जल यात्रा में सेकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया इस कथा के भागवत आचार्य दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजीव लोकनायक जी महाराज तथा राम कथा वाचक श्री कमादगिरी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानंदवीय स्वामी श्री रामस्वरूपचार्य जी महाराज कामतानाथ प्रमुख द्वारा चित्रकूट धाम कथा परीक्षित माया देवी रामाधार शर्मा मालपुर तथा यज्ञ आचार्य पंडित श्री राम कुमार दीक्षित मदारीपुर मानस वक्ता राम जी शास्त्री कामदगिरि चित्रकूट द्वारा किया जा रहा है। हरीश श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है यह रामलीला मंडल रिंकी तिवारी उरई के द्वारा किया जाएगा तथा एस विष्णु मार्ग को सफल बनाने के लिए आसपास के कई गांव के ग्रामीणों द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। कथा स्थल श्री महावीर त्रिपुरी आश्रम (मालपुर पीपरी नॉरेजपुर ) कुठौंद (नाहिली बंबी) से पूर्व की ओर 4 किलोमीटर स्थित है।
रिपोर्टर दीपेंद्र कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know