सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हटा अवैध कब्जा
सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हटा अवैध कब्जा
पीड़ित शिकायते कर थका नहीं मिला न्याय हुआ हताश
बिधूना औरैया। पुर्वा जितायक पिपरौली शिव के एक काश्तकार द्वारा सीएम पोर्टल से लेकर विभिन्न अधिकारियों से शिकायतें किए जाने के बावजूद उसकी निजी भूमि पर दबंगों द्वारा किया गया अवैध कब्जा आज तक नहीं है हट सका है जिससे शिकायतें करते थक चुका कास्तकार कर हताश निराश हो गया है। बिधूना तहसील के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा जितायक पिपरौली शिव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र भारत सिंह ने बताया है कि उसकी निजी भूमि संख्या 1730 है जिस पर अरविंद पुत्र रामगोपाल जयनारायण हर नारायण आदि द्वारा दबंगई के बल पर पिछले लगभग 6 माह पूर्व से कब्जा जमा लिया गया है और दबंगों द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। पीड़ित ने बताया है कि उसके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल समेत संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायतें भी की जा चुकी है किंतु आज तक किसी ने उसकी नहीं सुनी है। पीड़ित ने यह भी कहा है कि अवैध कब्जा का विरोध करने पर उपरोक्त दबंगों द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है जिससे वह बेहद भयभीत है। पीड़ित ने कहा है कि वह अब हताश निराश हो चुका है और अब उसके सामने परिवार समेत आमरण अनशन कर प्राण त्यागने के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know