जिला पंचायत अध्यक्ष व एक भाजपा नेता पर गाली गलौज मारपीट का लगा आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष व एक भाजपा नेता पर गाली गलौज मारपीट का लगा आरोप
पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को दी शिकायत एसडीएम सीओ ने जांच का दिया भरोसा
बिधूना औरैया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला के सहायक अध्यापक एवं बीएलओ ने स्कूल में वोट बनाने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष व एक भाजपा नेता पर कुर्सियां डलवाने पर देरी होने पर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी सीओ व थाना प्रभारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे व भाजपा नेता मंजुल पाठक ने बीएलओ के आरोपों को निराधार बताया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला के सहायक अध्यापक एवं बीएलओ मंगेलाल दिवाकर ने सोमवार को बेला थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह रविवार को अपने साथी बीएलओ के साथ प्राथमिक विद्यालय बेला प्रथम में ड्यूटी पर तैनात था तभी लगभग 11:20 बजे भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे चार-पांच गाड़ियों के काफिले के साथ आए और विद्यालय परिसर में घुसकर तीस कुर्सियां डलवाने की बात कही तो हम लोगों द्वारा कहा गया कि श्रीमान जी अभी व्यवस्था कराते हैं तभी सहार निवासी भाजपा नेता मंजुल पाठक जाति सूचक गालियां देने लगे और इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे भी आवेशित हो गए और उसके साथ थप्पड़ और घूसें मारने लगे जिससे मेरा चश्मा भी टूट गया है। पीड़ित बीएलओ ने कहा है कि उपरोक्त सभी ताकतवर राजनीतिक लोग हैं जिससे उसकी जान माल का खतरा है। उपरोक्त लोगों ने एक शिक्षक की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है ऐसे में उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए साथ ही उसे सुरक्षा भी प्रदान की जाए। इस संबंध में उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी सीओ अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज द्वारा मामले की जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे बीएलओ द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया गया है और किसी भी प्रकार की गाली-गलौज मारपीट की बात से भी इंकार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know