अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी व पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी व पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी
40 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी 500 लीटर लहन किया नष्ट
बिधूना औरैया। आबकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गुरुवार को बिधूना कस्बे में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मौके से बरामद किए जाने के साथ 500 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है। आबकारी निरीक्षक जेएन सिंह चौहान सिपाही संदीप यादव नईम महिला धर्मेंद्र कुमार दिलीप कुशवाहा आरक्षी लवली यादव के साथ बिधूना कोतवाली के निरीक्षक संत प्रकाश उपनिरीक्षक अभय प्रताप सिंह उपनिरीक्षक श्रवण कुमार आदि पुलिस कर्मियों द्वारा बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई जिसमें 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किए जाने के साथ मौके पर शराब बनाने के लिए रखा 500 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया। आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बाद में ग्राम कीरतपुर में भी छापेमारी की गई किंतु वहां अवैध शराब नहीं मिली। आबकारी निरीक्षक जेएन सिंह चौहान ने बताया है कि दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है और यह अभियान बाद में भी जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know