शांति सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सीओ ने सड़कों पर किया पैदल गस्त
शांति सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सीओ ने सड़कों पर किया पैदल गस्त
आतिशबाजी की दुकानों को किया चेक सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी परखी
बिधूना औरैया। दीपावली त्यौहार को शांति एवं सुरक्षा कि माहौल में मनाए जाने को लेकर एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सड़कों पर पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिए जाने के साथ हिल मिलकर त्यौहार मनाने की भी अपील की गई साथ ही आतिशबाजी की दुकानों की भी जांच कर निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी उन्हें सख्त हिदायत दी गई। दीपावली के त्यौहार पर शांति एवं सुरक्षा कायम रखने की मंशा से उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी सीओ अशोक कुमार सिंह कोतवाल श्रीकेश भारती निरीक्षक अपराध भूपेंद्र सिंह चौहान निरीक्षक संत प्रकाश उपनिरीक्षक मुनीष कुमार उपनिरीक्षक मेवालाल उपनिरीक्षक सुघर सिंह उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह उपनिरीक्षक शशिधर त्रिपाठी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा बिधूना कस्बे की सड़कों पर पैदल गस्त कर त्यौहार पर शांति बनाए रखने के साथ ही हिलमिल कर दीपोत्सव मनाने की लोगों से अपील करते हुए किसी भी कीमत पर त्यौहार पर माहौल बिगड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई। उपजिलाधिकारी व सीओ द्वारा आतिशबाजी की दुकानों को भी चेक किया गया और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों को सख्त हिदायत भी दी गई। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी की दुकानें रिहायशी आबादी व भीड़भाड़ वाले बाजारों से दूर रखी जाएं साथ ही आतिशबाजी की दुकानों पर अग्निशमन उपकरण पानी भरी बाल्टियां व बालू भी उपलब्ध रखें। उप जिलाधिकारी व सीओ द्वारा सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने की भी सख्त हिदायत दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know