विद्यालय में हुई चोरी
विद्यालय में हुई चोरी
चोरों ने मचाया उत्पाद
कंप्यूटर प्रिंटर समेत व बैटरी समेत किया लाखों रुपए का माल पार
पंचायत घर, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने सामान पार कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ऐली के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ऐली, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत घर ऐली में गुरुवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने स्कूल ऑफिस व रसोई में लगे ताले काट कर बर्तन, स्पीकर, कुर्सियां व बच्चों के खेल आदि का सामान, स्टेशनरी, किटें और खाद्यान्न चुराया। अलमारी में तोड़फोड़ कर जरूरी सामान व तमाम अभिलेख सहित पूरे ऑफिस का सामान अस्तव्यस्त कर दिया। प्रधानाध्यापिका ममता ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर सूचित किया है।
वहीं पंचायत घर के ताले तोड़कर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए और करीब 2 लाख रुपये इलेक्ट्रॉनिक सामान सामान पार कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। ग्राम पंचायत सचिव शिवम साबित ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें चोरी की सूचना दी। इस पर वह पंचायत घर में पहुंचे तो देखा कि चोरों ने सभी कक्षों के ताले व कार्यालय कक्ष के पीछे जंगला काटकर चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर कक्ष से चोर कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी टीवी, हाइडिस्क, एक प्रिंटर, इनवर्टर, दो बैट्री सहित अभिलेख चोर चोरी कर लिए गए। सुबह चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में ग्रामीण भीड़ पंचायत घर पहुंच गई। सचिव ने बताया पंचायत घर से चोरों ने करीब दो लाख रुपये के सामान चुराया है। आंगनबाड़ी केंद्र से भी गिलास, कटोरी, वजन मशीन, लम्बाई मशीन, चहक किट आदि चुरा ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुचे रुरुगंज चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह चौहान मौके पर पहुचकर जांच की जा रही है। रुरुगंज चौकी इंचार्ज ने बताया संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know