नहर में नहाने गया युवक डूबा नहीं लगा सुराग तलाश जारी
नहर में नहाने गया युवक डूबा नहीं लगा सुराग तलाश जारी
बिधूना औरैया। एक युवक नहर में नहाते समय डूब गया। काफी खोजबीन के बावजूद समाचार लिखे जाने तक उसका सुराग नहीं लग सका था सीओ आदि अधिकारियों की मौजूदगी में युवक की तलाश जारी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेला थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा निवासी देवेन्द्र अपने दोस्तों लगभग 35 वर्षीय युवक योगेंद्र सिकरवार पुत्र सोहन सिंह निवासी संजय कालोनी फरीदाबाद हरियाणा रोहित पुत्र संजय के साथ शनिवार की सुबह वह ग्राम मटेरा पहुंचे और दिन में लगभग 2 बजे योगेंद्र ने कहा कि नहर में नहा लेते हैं मना करने पर भी वह नहर में कूद गया और योगेंद्र के कुछ देर पानी से ऊपर ना आने पर पीछे से रोहित भी कूद गया उसने योगेंद्र को पड़कर एक पिलर के सहारे खड़ा किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण योगेंद्र फिर पानी में बह गया और काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना 112 डायल पर पुलिस को दी गई जिस पर 112 डायल की कुलवंत सिंह घटना स्थल में पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जानकारी पर सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी बेला सुधीर भारद्वाज के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और गोताखोर को बुलाकर नहर में काफी दूर तक तलाश की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा थी। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि नहर में डूबे युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और युवक की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know