*मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना- शुभम बाजपेई*
*स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ली गई स्वच्छता की शपथ*
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
कुठौंद जालौन। विकास खण्ड कुठौंद के ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर कुठौंद में ग्राम प्रधान, ग्राम सदस्य तथा पंचायत के कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी शुभम बाजपेई ने रविवार को स्वच्छता की सभी को शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत श्रमदान किया। विकास खण्ड कुठौंद के ग्राम पंचायत कुठौंद सहित अन्य सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चला। अफसर और जनप्रतिनिधियों ने आम लोगों के बीच स्वच्छता की शपथ लेकर साफ-सफाई का संदेश दिया। खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ने कहा कि सभी प्रधान और सचिव अपनी ग्राम पंचायत में साफ-सफाई को लेकर लोगों और को जागरूक करें। ग्रामवासियों को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें। ग्राम पंचायत अधिकारी शुभम बाजपेई ने शपथ के दौरान लोगों को संदेश भी दिया। जिसने कहा कि स्वच्छता को अपनाएंगे तो धरा को खूबसूरत बनाएंगे। जिससे हमारा परिवेश अच्छा होगा और कहा कि मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना हमे बिंदु से सिंधु की ओर बढ़ना है। देशभक्ति नहीं है सिर्फ बहाना रक्त, स्वच्छता को अपना कर हम भी बन सकते हैं देशभक्त। साफ सफाई कर हम सबको देशभक्त का संदेश समाज को देना है। जिसके उपरांत कुठौंद के बड़े तालाब के किनारे सफाई अभियान चलाया गया। तालाब पर उगी झाड़ियों को साफ किया गया और बस्ती स्थित बड़ी माता मंदिर पर भी सफाई अभियान चलाया गया। जिसके शंकरपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य कुठौंद अनिरुद्ध द्विवेदी उर्फ रामू, बीडीओ सर्वेश कुमार रवि, एडीओ पंचायत गिरजाशंकर निरंजन, प्रधान नरेंद्र महंत, मनीष शुक्ला, सचिव शुभम बाजपेई, अरुण कुमार तथा शिवानी सोनी सहित ब्लॉक व पंचायत के कर्मचारी तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know