बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन कोर्स का जनपद औरैया में शुभारंभ ।।
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
भारत स्काउट और गाइड उत्तरप्रदेश प्रांतीय मुख्यालय ,लखनऊ से प्राप्त निर्देश पर एवं आदरणीय जिलाधिकारी अध्यक्षा श्रीमती नेहा प्रकाश जी एवं अपर जिलाधिकारी औरैया/जिला मुख्यायुक्त श्री एम०पी०सिंह जी के मार्गदर्शन तथा श्री एस०पी०यादव जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया,श्री अनिल कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया एवं जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड उत्तरप्रदेश जिला औरैया के तत्वाधान में तिलक स्टेडियम औरैया में बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन कोर्स का शुभारंभ हुआ । जिला सचिव रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कोर्स सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कानपुर मंडल श्रीमती प्रज्ञा सिंह के सानिध्य में जिला संस्था से श्री अजय कुमार मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष, श्री मोहित कृष्ण वर्मा एडल्ट रिसोर्स , श्री कृष्ण जिला संगठन आयुक्त स्काउट ,श्री प्रदीप कुमार जिला संगठन आयुक्त कोर्स की व्यवस्था में लगे हुए है ।प्रथम दिवस पर प्रतिभागियों का नामांकन हुआ , लंच के बाद हॉर्स शू निर्माण ,फ्लैग होस्टिंग किया गया ध्वाजशिष्टाचार की प्रक्रिया लखनऊ से आए लीडर ऑफ द कोर्स श्री एस ०एस०यादव जी ने विस्तारपूर्वक बताया , ,उसके पश्चात सभी का परिचय हुआ जिसमे जिला आयुक्त स्काउट श्री सुनील कुमार मिश्रा जी का स्वागत जिला सचिव ने स्कार्फ पहनाकर किया ।। तथा प्रतिभागियों का टोली विभाजन किया गया , शाम को लखनऊ से आए प्रशिक्षक श्री वासुदेव यादव जी ने ध्वज अवतरण कराया । शाम को कैंपफायर कराया गया । ।।तिलक महाविद्यालय से रोवर्स प्रभारी श्री राजेश यादव जी के नेतृत्व में सर्विस रोवर्स एवं रेंजर्स व्यवस्था में लगे हुए है ।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know