नाथूराम जसोदा कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फिर हुई चोरी
नाथूराम जसोदा कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फिर हुई चोरी
इस स्कूल को तीसरी बार चोरों ने बनाया निशाना नहीं हुआ कोई खुलासा
बिधूना औरैया। नाथूराम जसोदा कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डहरियापुर को तीसरी बार फिर चोरों ने निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दे दी है। चोरों ने स्कूल की सोलर लाइट के साथ सरिया भी चोरी कर लिए है। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डहरियापुर में स्थित नाथूराम जसोदा कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत पाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती रात उसके स्कूल में लगी सोलर लाइट व स्कूल में रखे सरिया चोरों ने चोरी कर लिए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया है कि इसके पूर्व भी स्कूल में दो बार चोरी हो चुकी है और शिकायती पत्र देने के बावजूद आज तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हुआ है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि विद्यालय के समीप अक्सर कुछ अराजक तत्व मंडराते रहते हैं और रात में यही लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पीड़ित प्रधानाचार्य की शिकायत पर कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने मामले की जांच कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है वही पुलिस प्रशासन की सक्रियता की भी इन घटनाओं से पोल खुल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know