6 महीने से नहीं पहुंचा सफाई कर्मी गांव में नालियां चोक लगा गंदगी का अंबार
6 महीने से नहीं पहुंचा सफाई कर्मी गांव में नालियां चोक लगा गंदगी का अंबार
कंचौसी। औरैया
विकास खंड सहार के नोगवा ग्राम पंचायत के मजरा पुरवा महिपाल में 6 महीने से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है। जिससे गांव की नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। बजबजाती नालियों के चलते गांव में गंदगी फैली हुई है। लोगों के घरों से निकला दूषित पानी और कीचड़ रास्ते पर फैला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सचिव समेत ब्लाक के अधिकारियों से किया। उसके बाद भी सफाईकर्मी अपने काम के प्रति संजीदा नहीं हो रहा है।खान-पान और लोगों के रहन-सहन में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव हुआ है। काफी हद तक दूषित हो चुके पर्यावरण का भी प्रभाव है कि हर दिन एक नई बीमारियां जन्म ले रही हैं। इसकी रोकथाम एवं सुरक्षा का आधार साफ-सफाई को माना जा रहा है। सरकार की तरफ से भी साफ- सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए नगरों समेत गांवों में सफाई कर्मचारी की तैनाती की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी अपने काम के प्रति संजीदा नहीं हो रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था गड़बड़ा रही है। मजरे के छोटे शुक्ला, होरीलाल बाथम, राजू कुमार, रामसिंह, अबलाख आदि लोगों ने बताया कि तीन महीने से उनके गांव में तैनात सफाईकर्मी नहीं आ रहा है। जिससे गांव की नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। रास्ते पर दूषित पानी और कीचड़ फैला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मचारी की मनमानी की शिकायत सचिव समेत ब्लाक के अधिकारियों से की गई थी उसके बाद भी सफाईकर्मी अपने कार्यों के प्रति संजीदा नहीं हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know