24 घण्टे बाद भी पुलिस ने हत्या का अभियोग नही किया दर्ज
24 घण्टे बाद भी पुलिस ने हत्या का अभियोग नही किया दर्ज
एसओजी समेत एक टीम कर रही घटना की जांच
बेला। थाना क्षेत्र के एक गाँव मे महिला की मृत्यु के मामले में 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है। पुलिस ने अभी मुकदमा भी दर्ज नही किया है। जबकि मौके पर खून से लथपथ डंडे मिलने की बात परिजन कह रहे है। वही परिजनों का कहना है कि मुख्य आरोपिता को पुलिस हिरासत में लिए है। पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है।
बेला थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसकी पत्नी के गाँव के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे। 3 अक्टूबर की दोपहर जब उसकी माँ दोपहर लगभग 2 बजे घर पहुँची तो पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो चिल्लाने लगी। तभी दोनों ने मिलकर माँ के साथ मारपीट करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और मां को नहाने वाली जगह पर ड्रम के पास लिटा दिया। जिससे ड्रम में डूबने से उनकी मृत्यु की जानकारी पत्नी ने युवक को दी। परिजनों के समझाने पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। लेकिन घर वापस आने पर घर मे खून से सने डंडे पड़े मिले तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने पहुँचकर घटना का अनावरण करने के लिए थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज को आदेशित किया। वही मौके पर बेला थाना पुलिस के साथ एसओजी भी मामले की जांच कर रही है। गाँव से कुछ लोगो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know