बिधूना सीएचसी में मना विश्व फार्मासिस्ट दिवस
बिधूना सीएचसी में मना विश्व फार्मासिस्ट दिवस
बिधूना औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में विश्व फार्मासिस्ट दिवस भरी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मौके पर सीएचसी बिधूना के अधीक्षक डॉ अविचल पांडे ने कहा कि अस्पताल में फार्मासिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में फार्मासिस्ट हमेशा अग्रणी भूमिका में अपना दायित्व निर्वहन करता है ।उन्होंने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सभी को बधाई भी दी।
इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ श्याम नरेश दुबे ने सभी फार्मेसिस्ट से अपने दायित्वों का सुचारू रुप निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा की चिकित्सा क्षेत्र में औषधियों के निर्माण से लेकर रखरखाव तथा उपयोग की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ-साथ फार्मासिस्टों ने कोविड जैसी वैश्विक महामारी में जिस अग्रणी भूमिका निभाई है उससे उसका महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा प्रदेश में फार्मेसी प्रोफेशनल का अधिक से अधिक उपयोग करने की आवश्यकता है ताकि प्रदेश के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए जरूरी है आबादी के अनुपात में अधिक से अधिक फार्मासिस्टों की नियुक्तियां की जाए तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर फार्मासिस्टों को नियुक्त किया जाए।इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट डॉ अवधेश सेंगर फार्मासिस्ट डॉ विवेक गुप्ता सचिन दिवाकर मेराज मंसूरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know