बिधूना कोतवाली में दिखने लगी दलालों की महफिलें
बिधूना कोतवाली में दिखने लगी दलालों की महफिलें
आखिर ऐसे में क्या पीड़ितों को मिल पाएगा न्याय इस पर लग रहा प्रश्नचिन्ह
बिधूना औरैया। बिधूना कोतवाली इन दिनों फिर एक बार दलालों से गुलजार होती नजर आ रही है। यह तथाकथित दलाल अपने चहेते पुलिसकर्मियों से सांठगांठ बनाकर अक्सर कुर्सियों पर जमे रहने के साथ चाय नाश्ता उड़ाते हैं और पुलिस द्वारा भी अपने इन चहेतों के मनमाफिक ही अधिकांश मामलों में निर्णय लिए जाने से क्या वास्तविक पीड़ितों को न्याय मिल पा रहा है इस पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। हालांकि पुलिस आरोपों को निराधार बता रही है। इन दिनों बिधूना कोतवाली तथाकथित दलालों से गुलजार नजर आने लगी है। देखने में आ रहा है कि दलाल कोतवाली गेट पर सुबह से देर रात तक मंडराते रहने के साथ ही कोतवाली के अंदर भी कुर्सियों पर अक्सर जमे पुलिस कर्मियों की हां में हां मिलाते और चाय नाश्ता उड़ाते नजर आते हैं। यही नहीं सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो देखने में यह आ रही है कि पीड़ित के फरियाद के लिए कोतवाली के अंदर प्रवेश करने के पहले ही यह तथाकथित दलाल कोतवाली पहुंच जाते हैं और पुलिस कर्मियों से सांठगांठ बनाकर और उन्हें गुमराह कर अपने चहेते पक्ष की सिफारिश करने में मशगूल हो जाते हैं ऐसे में वास्तविक पीड़ित फरियादी को क्या न्याय मिल पाता है इस पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। कोतवाली में इन दिनों अक्सर तमाम ऐसे लोग भी सम्मान पाते नजर आ रहे हैं जो कभी पुलिस की नजरों से बचने को विवश होते थे। हालांकि पुलिस सभी आरोपों को निराधार बता रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know