बिधूना क्षेत्र में बुढ़वा मंगल पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए आयोजित
बिधूना क्षेत्र में बुढ़वा मंगल पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए आयोजित
कस्बे के हनुमानगढ़ी पर लगा विशाल मेला
बिधूना औरैया। बिधूना नगर व क्षेत्र में बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालुओं ने पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना करने के साथ लड्डूओं का भोग लगाया वहीं कई मंदिरों पर विशाल मेले भी लगे। बुढ़वा मंगल के अवसर पर बिधूना नगर के किशनी रोड पर स्थित हनुमानगढ़ी पर हवन पूजन के साथ सुंदरकांड का पाठ हुआ साथ ही इस मौके पर मंदिर स्थल पर विशाल मेला भी लगा। मेले में लगी दुकानों पर महिला पुरुषों बच्चों की भारी भीड़ खरीदारी के लिए लगी रही। इस कार्यक्रम में शिवकुमार भगवानदास गुप्ता यादव धप्पी यादव अरविंद यादव जगदीश चंद्र कल्लू सिंह मटरु लाल महेंद्र सिंह अमर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। इसी तरह ऐरवाकटरा अछल्दा नेविलगंज रामगढ़ हरचंदपुर बेला मल्हौसी याकूबपुर कुदरकोट वैवाह उमरैन सहार पुर्वासुजान रुरुगंज आदि कस्बों के हनुमान मंदिरों पर भी हवन पूजन के साथ सुंदरकांड के पाठ हुए। बिधूना कस्बे में फीडर रोड पर व्यापारियों द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। कई हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा झंडे भी चढ़ाए गए। यही नहीं क्षेत्रीय गांवों में भी श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर भी हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know