ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी में कलाकारों को "संस्कार भारती सम्मान" से किया गया सम्मानित।
उरई जालौन ।
जनपद जालौन में संस्कार भारती संस्था द्वारा आयोजित 17 सितंबर 2023 को श्री राधा कृष्णा महोत्सव स्थान सिटी सेंटर उरई में ऑनलाइन राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से कलाकारों ने प्रतिभाग किया भाग लेने प्रतिभागियों को संस्कार भारती सम्मान से सम्मानित किया गया।
चित्रकला विद्या प्रमुख आर्टिस्ट विवेक शील की देखरेख में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई। विवेकशील ने बताया कि इस प्रर्दशनी से देश के विभिन्न राज्यों के सभी युवा कलाकारों की कलाकृतियां बहुत ही दर्शनीय थी। कलाकारों ने अपने भावों की अभिव्यक्ति चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की।
प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों में महाराष्ट्र से रोशनी गुप्ता , प्रयागराज से जान्हवी मालवीय,भोपाल से बरखा अग्रवाल, निकिता जैन, दर्शिका जैन, मध्यप्रदेश से यतींद्र महोबे, सैफाली तोमर,लखनऊ से नीलम यादव , स्पर्श भदौरिया, अयोध्या से आकांक्षा शाहू, स्वेता मौर्य गोंडा से प्रेमलता, आजमगढ़ से आकृति यादव, झांसी से प्रीति शील, दीप्ती ,रोशनी शर्मा,अमन दीप ,आकांक्षा चौरसिया,अंकिता आनंद, उरई से विभा राज त्यागी, दीपक वर्मा,नेहा वर्मा, खुशी, पूर्वी श्रीवास्तव, प्रिंसी श्रीवास्तव, हरिमोहन पुरवार, संध्या पुरवार , सौम्या गुप्ता, शोर्य गुप्ता। आटा से माही तिवारी, रोशनी, खुशी कुशवाहा,खुशी गुप्ता,पूनम,रुद्र। रामपुरा से सूरज बौद्ध, आदि ने प्रतिभाग किया।
महोत्सव में संस्कार भारती की अध्यक्ष रसना तिवारी जी,मंत्री अमृता सक्सेना जी, कार्यक्रम संयोजक विवेकशील ,प्रदीप कुमार एवम् समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know