सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
हापुड़ घटना के विरोध में आक्रोश जताते मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
बिधूना औरैया। हापुड़ में वकीलों के साथ हुई पुलिस बर्बरता को लेकर बार काउंसिल के आवाहन पर अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को मुंसिफ न्यायालय के सामने सड़क पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका है। पिछले दिनों हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते गुरुवार को सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हापुड़ घटना को लेकर बार काउंसिल के आवाहन पर अधिवक्ताओं की हड़ताल चल रही है और जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी और फिर बार काउंसिल का जो भी अग्रिम आदेश होगा उसके अनुसार अधिवक्ता कार्य करेंगे। के साथ उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के ऊपर जुल्म जाती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रदर्शन के मौके पर जितेंद्र सिंह राठौड़ देवेंद्र सिंह अशोक सेंगर गंभीर सिंह शाक्य मनमोहन सिंह कुलश्रेष्ठ द्विवेदी गौरव कुमार विजयपाल सिंह बी डी शुक्ला कुलदीप शर्मा अरुण कुमार सिंह भदौरिया ओमेंद्र बाबू पाल आदि अधिवक्ताओं के साथ भारी संख्या में सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know