हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर अधेड़ की हुई मौत छत को छू रहे थे ढीले तार
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर अधेड़ की हुई मौत छत को छू रहे थे ढीले तार
मुर्गी फार्म की छत पर लगी तरोई तोड़ते समय हुई घटना
बिधूना औरैया। रतनपुर बंथरा गांव में मुर्गी फार्म की छत पर लटक रही हाईटेंशन लाइन चपेट में आकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक अधेड़ छत पर लगी तरोई तोड़ रहा था तभी हाई टेंशन लाइन के तारों से उसका गला फंस गया। घटना की सूचना पर एसडीएम सीओ कोतवाल समेत अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर बंथरा निवासी 58 वर्षीय बालक राम शंखवार पुत्र नाथूराम शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे बंथरा निवासी सुधीर सिंह सेंगर पप्पू के मुर्गी फार्म की छत पर लगी तरोई छत पर चढ़कर तोड़ रहा था तभी छत के ऊपर से निकली विद्युत धारा प्रवाहित हाईटेंशन लाइन के छत के नजदीक लटक रहे ढीले तारों से अधेड़ का गला चिपक गया जिससे करंट की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और वहां तमस दिनों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी सीओ अशोक कुमार सिंह बिधूना कोतवाल ललित कुमार निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती उपनिरीक्षक मुनीष कुमार आदि तत्काल मौके पर पहुंच गए लेकिन मृतक के परिजनों के साथ मौजूद भीड़ विद्युत विभाग की लापरवाही के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए शव को छत से न उतारने देने पर अडिग लग रहे थे लेकिन उपरोक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को समझा बुझाकर मृतक के शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी द्वारा मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ आर्थिक मदद दिलाए जाने का भी भरोसा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know