सेवानिवृत्ति पर सीडीपीओ को दी गई विदाई
आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने गाजे बाजों के साथ दी विदाई
आप सभी के सहयोग और स्नेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता– गीता वर्मा
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 ब्यूरो
कुठौंद जालौन। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सेवारत रही सीडीपीओ के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय कार्यालय ग्राम पंचायत कुठौंद में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन बाल विकास परियोजना कुठौंद की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
विकास खण्ड कुठौंड की सीडीपीओ गीता वर्मा के सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गई। कुठौंद मुख्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित अन्य साथी कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री शंकरपुर विश्वमोहिनी कहा कि रिटायरमेंट एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। हर एक को किसी न किसी दिन रिटायर होना है। हां इतना जरूर है कि मर्दुल स्वभाव से ओतप्रोत सीडीपीओ गीता वर्मा या किसी साथी का बिछड़ना हमेशा कष्टदायक होता है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यकत्री सत्यवती ने विदाई गीत गाकर विदाई दी, सभी के अश्रु छलक आए। सीडीपीओ गीता वर्मा ने कहा कि मुझे आप सभी की बहुत याद आएगी, आप सभी ने मेरे सेवाकाल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं आपकी सफलता की कामना करती हूं, साथ ही आप एक सुंदर सेवानिवृत्ति की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इस सेवानिवृत्ति के बारे में मैंने जितना भी सपना देखा है, अद्भुत सहकर्मियों की इस महफिल को अलविदा कहना मेरे लिए बहुत कठिन लगता है। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाली सीडीपीओ को वस्त्र, रामायण, भगवान की प्रतिमायें आदि भेंट की गई। इस मौके पर नीलम चतुर्वेदी, विश्वमोहिनी, बीनू, सत्यवती, ममता, किरन, रेखा, अशोक व पंचायत सहायक शिवानी सोनी सहित सैकड़ों लोग विदाई समारोह का हिस्सा बने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know