औरैया में प्रधान पति को बिजली चोरी करते पकड़ा, अपर अभियंता से की अभद्रता हुयी रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता फफूंद।थाना क्षेत्र के आशा का पुर्वा में बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को प्रधान पति को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। मामले का वीडियो बनाने पर प्रधान पति ने उनके साथ अभद्रता की। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
केशमपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रदीप कुमार राय ने बताया कि बिजली चोरी होने की जानकारी पर मंगलवार को उन्होंने अपने चालक व लाइनमैन जयसिंह, अमन कुमार को आशा का पुर्वा भेजा था। जहां उन्हें प्रधान पति सुखराम के घर पर कनेक्शन के अतिरिक्त दूसरी केबल से कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
टीम की ओर से बिजली चोरी की वीडियो बनाने पर प्रधानपति ने अपने चार अज्ञात साथियों संग मिलकर टीम से अभद्रता कर धमकी दी। जिसपर टीम को मजबूरन वापस लौटना पड़ा। आरोपी प्रधान पति के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाना भगौतीपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। साथ ही अभद्रता की तहरीर फफूंद पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी जीवाराम ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know