वृक्ष हमारे जीवन का अहम हिस्सा है -शशि सोमेन्द्र सिंह
इनरव्हील क्लब स्वर्णिम द्वारा किया गया पौधरोपण
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
उरई जालौन
इनरव्हील क्लब स्वर्णिम द्वारा शहर के रामकुंड पर पौधरोपण किया गया| इनरव्हील क्लब स्वर्णिम द्वारा फलदार,फूलदार,छायादार पौधे रोपित कर शपथ दिलाई गई|
पौधों में प्रमुख रूप से आंवला,मोशमी,आम ,अमरूद ,शीशम,बेलपत्र,अशोक,जामुन,पीपल,बरगद,नीम आदि के 1 सैकड़ा से अधिक पौधे रोपित किये गए|
क्लब की अध्यक्ष शशि सोमेंद्र सिंह ने बताया पौधों की देखभाल बच्चों की तरह करनी चाहिए
जिस तरह हम अपने बच्चों की देखभाल करते है|
पौधे बड़े होकर हमे,फल,फूल,और छाया देते| जीवन मे पेड़ो की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका है| इस मौके पर शशि सोमेंद्र सिंह,पुष्पा अग्रवाल, रजनी सिंह,अनीता चतुर्वेदी,रंजना सिंह,उर्वशी सिंह, डॉक्टर ममता स्वर्णकार, सीमा श्रीवास्तव आदि मौजूद रही|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know