रिटायर्ड शिक्षक से लूटपाट के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिटायर्ड शिक्षक से लूटपाट के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिधूना । बीते 28 जून को बाइक सवार लुटेरे दिनदहाडे एक दूकान से खरीदारी कर रहे रिटायर्ड शिक्षक का 20 हजार रूपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। अचानक लूट की हुई घटना से बुजुर्ग शिक्षक के होश उड गये। मंगलवार को पुलिस ने दिबियापुर तिराहे से एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपित के पास 6620 रूपये भी बरामद किये हैं। बीते एक सप्ताह पूर्व रिटायर्ड शिक्षक ओमप्रकाश कस्बे की एक दूकान से कपडे की खरीदारी कर रहे थे। तभी अज्ञात लुटेरों ने शिक्षक का 20 हजार रूपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गये। लूट के मामले में सक्रियता दिखाते हुुये पुलिस थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम गहेसर निवासी सुरेश कुमार पुत्र आछेलाल को कस्बे के दिबियापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपित के पास से 6620 रूपये भी बरामद किये हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एक अन्य आरोपित प्रमोद कुमार पुत्र महताब निवासी कंचौसी थाना मंगलपुर को मंगलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास 500 रूपये बरामद किये गये हैं। जबकि एक अन्य फरार आरोपित रईस पुत्र कल्लू निवासी इन्द्रानगर भटठा वस्ती थाना दिबियापुर की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know