कानपुर में बुकिंग पर बुलाई थी टैक्सी...लाद रहे थे बोरा, टपकने लगा खून तो चालक हुआ फरार, जानें क्या है पूरा मामला
कानपुर में बुकिंग पर बुलाई थी टैक्सी...लाद रहे थे बोरा, टपकने लगा खून तो चालक हुआ फरार, जानें क्या है पूरा मामला
एसीपी ने बताया कि अमोली गांव के पास हाईवे से सटी हुई 23 बीघा जमीन पर कुसुम हिस्सा मांग रही थी। संपत्ति के विवाद में भतीजों के द्वारा वृद्धा की हत्या किए जाने की आशंका है। मामले की जांच की तजा रही है।
कानपुर में महाराजपुर के महोली गांव में युवकों ने टैक्सी को बुकिंग पर बुलाया। चालक से डिग्गी खोलने के लिए कहा। डिग्गी खुलने पर उसमें एक भारीभरकम बोरा रखने लगे। तभी, चालक की नजर बोरे से टपकते खून पर पड़ी, तो वह उन्हें चकमा देकर भाग निकला।
दो किमी आगे पीआरवी की गाड़ी मिलने पर पुलिस को जानकारी दी। भरतपुर, राजस्थान निवासी दीपक कुमार ओला कैब चलाते हैं। सोमवार सुबह नोएडा से एक युवक महाराजपुर में महोली गांव के बाहर हाईवे तक के लिए टैक्सी बुककर लाया था।दीपक रात को युवक के साथ बताई गई जगह पर पहुंचा, तो देखा कि दो युवक बाइक पर एक बोरा रखकर पहले से खड़े थे, जिससे खून टपक रहा था। यह देख वह घबरा गया और कार में बैठे युवक को उतारकर बहाने से भाग निकला। रास्ते में पीआरवी की गाड़ी मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know